BSP Chief Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने संत रविदास की जयंती के अवसर पर उनके अनुयायियों को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उनके नाम पर की जा रही राजनीति को लेकर भी सवाल उठाए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि संत रविदास ने हमेशा इंसानियत और जनसेवा के लिए समर्पण का संदेश दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स पर संत रविदास जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उपदेशों को अपनाकर जीवन संवारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का लोगों को अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास जी को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन व श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा देश-दुनिया में रहने वाले उनके सभी अनुयाइयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें तथा उनके उपदेशों को अपनाकर जीवन संवारने का आह्वान।”
मायावती ने संत रविदास के कहे वचनों को याद करते हुए उनके नाम पर हो रही राजनीति से भी लोगों को बचने की सलाह दी और कहा- “उनका संदेश अपने कर्म से धर्म को, संकीर्ण राजनीतिक एवं चुनावी स्वार्थ आदि के लिए नहीं, बल्कि इंसानियत व जनसेवा के लिए समर्पन का है, जिसे भुला दिये जाने के कारण बहुजनों का जीवन यहाँ अनेकों समस्याओं से त्रस्त. राजनीतिक स्वार्थ हेतु उनको माथा टेकने वालों से सावधानी जरूरी।”