UP Politics: सपा विधायक पूजा पाल ने डिप्टी सीएम से की मुलाक़ात, बढ़ा दीं राजनीतिक हलचलें

UP Politics: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पहले राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग और अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाक़ात। यहां बात हो रही है समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल की। पूजा पाल ने एक बार फिर राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है।

समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल ने लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की है। पूजा पाल की केशव मौर्य से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।बता दें की राज्यसभा चुनाव में पूजा पाल ने क्रॉस वोटिंग की थी और बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पूजा पाल बीजेपी में औपचारिक तौर पर शामिल हो सकती हैं। पूजा पाल कौशांबी जिले की चायल सीट से सपा की विधायक है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं। उनके प्रयागराज पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही पूजा पाल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मुलाकात की है। पूजा पाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुई थीं।