लखनऊ: उत्तर प्रदेश में टी – 20 लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत कल 25 अगस्त से होने जा रही है. यूपी टी – 20 लीग के मैच लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होंगे. यह लीग 25 अगस्त से शुरू होकर 14 सितंबर तक चलेगी.इसमें पहला मैच पिछले साल की विजेता काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला जाएगा. वहीं लखनऊ फॉल्कंस 26 अगस्त को कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ खेलेगी. पहले दिन के लिए टिकट की दर ₹300 से लेकर ₹3000 तक होगी , जो की “बुक माय शो” से बुक की जा सकती हैं.
इस लीग का फॉर्मेट आईपीएल के तर्ज पर होगा. इसमें 25 से 9 सितंबर तक लगातार मुकाबले खेले जाएंगे और 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा .वहीं 11 सितंबर को पहला क्वालीफायर व एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालीफायर मुकाबले खेला जाएगा.इस लीग में 14 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.इस दौरान उद्घाटन समारोह और एक-दो दिन छोड़कर लगभग सभी दिन दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच दोपहर 3:00 बजे से और दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा.
उद्घाटन समारोह में आएंगे कई बॉलीवुड सितारे
लीग के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे. जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना ,अभिनेत्री जानवी कपूर , रैपर बादशाह अपनी प्रस्तुति देंगे .इस मौके पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के निदेशक राजीव शुक्ला, इकाना स्पोर्ट्स सिटी के सीएमडी उदय सिन्हा, लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना, यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे. इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चलेगा और इसके आधे घंटे बाद पहला मैच खेला जाएगा.