लखनऊ: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं. श्री कृष्ण की जन्मस्थली ब्रजभूमि में 5251वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने वाले हैं. इस दौरान सीएम मथुरा में गुब्बारा उड़ाकर इसकी शुरुआत करेंगे. इस दौरान सीएम योगी मथुरा में 583 करोड रुपये की 137 परियोजनाओ का लोकार्पण करेंगे.
सीएम योगी जिन परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं उसमें मुख्य रूप से बरसाना रोपवे का उद्घाटन भी शामिल है. सीएम योगी 25 अगस्त की रात को मथुरा में विश्राम करेंगे और फिर 26 को जन्माष्टमी के अवसर पर जन्म स्थान पर दर्शन कर यहां से रवाना होंगे.
ब्रज में होंगे कई कार्यक्रम
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ब्रज में कई कार्यक्रम होने वाले हैं. इस दौरान ब्रज में पांच बड़े मंच, 19 छोटे मंच और 20 प्रमुख मार्ग पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलने वाले हैं. इस दौरान कन्हैया मित्तल अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. वहीं कथक डांसर डॉक्टर यासमीन का नृत्य भी लोगों को देखने को मिलेगा.
सांसद हेमा मालिनी भी 25 अगस्त को सीएम और अन्य भक्तों के सामने यशोदा कृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी. इस दौरान हेमा मालिनी के साथ मुंबई के कलाकारों की टोली होगी, हेमा मालिनी की प्रस्तुति करीब 40 मिनट की रहेगी. इसके अलावा जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा और वृंदावन में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
26 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी
इस साल 75 साल बाद जन्माष्टमी पर द्वापर युगीन सौभाग्य योग बन रहा है. इस बार की जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. इस दिन 4 शुभ योग का संयोग है , इसलिए भगवान श्री कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव विशेष है. इस दिन ठाकुर जी पदमकांति पुष्प बंगले में विराजेंगे और सोम – चंद्रिका का पोशाक धारण करेंगे, इसमें पहले ठाकुर जी के जलाभिषेक कामधेनु स्वरूपा गऊ द्वारा रात 12:10 से रात 12:25 तक होगा.