UP Weather: प्रदेश में बारिश के आसार, जल्द बदल सकता है मौसम का मिजाज

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में जल्दी ही मौसम के मिजाज बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. आने वाले दिनों में मौसम विभाग की ओर से बारिश की आशंका जताई गई है. विभाग के अनुसार प्रदेश में 28 मार्च से बारिश शुरू हो सकती है जिसका असर दो से तीन दिन तक रह सकता है. मार्च के आखिरी में यूपी के कुछ जगहों पर अच्छी खासी बारिश होने के आसार हैं.

हल्की से मध्यम मात्रा में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 26 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम के साफ रहने की संभावना है. 27 मार्च यानी कल बुधवार को भी यूपी के पश्चिमी व पूर्वी भाग में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस अवधि में यूपी में बारिश व आंधी चल सकती है. वहीं, 28 मार्च से मौसम का मिजाज पूरे यूपी में फिर से बदल सकता है. पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक मौसम बदलने के आसार हैं. बारिश की स्थिति भी पैदा हो सकता है. कई जगहों पर बादलों के प्रभाव की वजह से बारिश हल्की से मध्यम मात्रा में हो सकती है.

यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश

पश्चिमी यूपी में 28 मार्च को कुछ जगह पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारों के अनुमान है. इस दौरान पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इसी तरह 29 मार्च को यूपी के पश्चिमी व पूर्वी भाग में बारिश होने के भी आसार हैं. दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक हो सकती है. बौछारें पड़ने के भी आसार हैं. वहीं, 30 मार्च को यूपी के पश्चिमी व पूर्वी भाग में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है.