यूपी बना वर्ल्ड क्लास चिकित्सा सुविधा का केंद्र, पड़ोसी राज्यों को भी मिल रहा लाभ

लखनऊ: पिछले सात वर्षों में यूपी में हेल्थ सेक्टर का कायाकल्प हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निजी रुचि के चलते यूपी वर्ल्ड क्लास चिकित्सा सुविधा का केंद्र बनता जा रहा है। इन केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलने से प्रदेशवासियों को काफी लाभ हो रहा है। अब उन्हें गंभीर रोगों के इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई या दक्षिण भारत के महानगरों में नहीं जाना पड़ता। अपने ही सूबे में बेहतरीन इलाज मिलने के कारण मरीज और उनके परिजनों का समय और संसाधन दोनों बचता है। समय पर उचित इलाज मिलने से उनके स्वास्थ्य लाभ की संभावना भी बढ़ जाती है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के ये लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के लोगों को ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य के लोगों को भी मिल रहा है। खासकर नेपाल और बिहार की एक बड़ी आबादी को।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य क्षेत्र सीएम योगी का पसंदीदा क्षेत्र रहा है। लोगों को स्थानीय स्तर पर सस्ते में विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले, इस बाबत गोरक्षपीठ वर्षों से प्रयासरत रही है। उस पीठ के पीठाधीश्वर के रूप में और मुख्यमंत्री के रूप में अब योगी उसी भूमिका को एक बड़े फलक पर निभा रहे हैं। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के प्रति योगी की प्रतिबद्धता उसी की कड़ी है।

परवान चढ़ रहा एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज का सपना

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी की मंशा हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज खोलने की है। इस योजना के तहत 65 मेडिकल कालेज बन चुके हैं। 22 निर्माणाधीन हैं। इनमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ यूपी के नौ नए राजकीय मेडिकल कालेजों का लोकार्पण किया था। 2024 से सात नए मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। ये मेडिकल कॉलेज हैं, बिजनौर, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, पीलीभीत, सुल्तानपुर। रेफरल केंद्र के रूप में गोरखपुर और रायबरेली एम्स भी योगी सरकार की ही देन हैं।

शीघ्र मिलेगी कुछ और चिकित्सा संस्थानों की सौगात

प्रदेश को शीघ्र ही कुछ और बेहतरीन चिकित्सा संस्थानों की सौगात मिलने वाली है। लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय और गोरखपुर में प्रदेश का पहला महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय बनकर लगभग तैयार है। अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण हो रहा है। वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक कॉलेज की स्थापना की गई है।

चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टॉफ की संख्या बढ़ाने पर भी जोर

चिकित्सा के क्षेत्र में चिकित्सकों के बाद नर्सिंग स्टॉफ की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक तरीके से 24 घंटे मरीज उनकी निगरानी में ही रहता है। लिहाजा चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए अगर सरकार एक जिला एक मेडिकल कॉलेज पर फोकस कर रही है तो नर्सिंग स्टॉफ की संख्या बढ़ाने में पर भी समान रूप से फोकस है। इस क्रम में 23 नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जा रहे हैं। अब तक नर्सिंग स्टॉफ में 7000 और पैरामेडिकल स्टॉफ में 2000 सीटों की वृद्धि की जा चुकी है।

ललितपुर में बनेगा प्रदेश का पहला फार्मा पार्क

सभी जिलों में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के साथ ही यूपी मेडिकल उपकरणों का भी महत्वपूर्ण हब बनने जा रहा है। मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े निवेशक राज्य के कई जिलों में निवेश कर रहे हैं।  राज्य में बड़े निवेशकों के जरिए यूपी को मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग तथा दवा निर्माण का हब बनाने और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता में आते ही कार्य शुरू किया था। इसके तहत ही उन्होंने राज्य में मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से हेल्थ सेक्टर में निवेश करने में निजी क्षेत्र के निवेशकों ने रुचि दिखायी। मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में जल्दी ही उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हब बनाने के क्रम में नोएडा में मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है।

इस पार्क के निर्माण को लेकर नोएडा में काम जारी है, इसके अलावा दवाओं के निर्माण के लिए भी सरकार ने बीते माह कई फैसले लिए हैं। जिसके चलते राज्य में वर्ष 2018 में बनाई गई फार्मास्यूटिकल नीति में संशोधन कर नई फार्मास्यूटिकल नीति लाने का फैसला किया है। इस नई नीति में किए जाने वाले संशोधनों से सरकार कच्चे माल के रूप में एक्टिव फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट (एपीआई) निर्माण करने वाली कंपनियों ने यूपी में आने की पहल की है। जल्दी ही दवा निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत देश तथा विदेश की बड़ी दवा कंपनियां यूपी में आएंगी। दवाओं के कच्चे माल के आयात के लिए चीन पर निर्भरता कम होगी और यूपी दवा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। प्रदेश का पहला फार्मा पार्क ललितपुर में बनेगा।

कोरोना में नीति आयोग ने भी की थी यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों का ही नतीजा रहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान मात्र आठ महीनों में साढ़े पांच सौ से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोविड टीकाकरण का अभियान चलाया गया।  ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों तथा बेड की संख्या में इजाफा किया गया। उस समय योगी के इन प्रयासों की तारीफ नीति आयोग ने भी किया था। उस समय नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि उत्तर प्रदेश देश के उन बड़े राज्यों में शीर्ष पर है, जिनके स्वास्थ्य तंत्र में उल्लेखनीय सुधार आया है।

ताकि इलाज से कोई वंचित रहे

मुख्यमंत्री की मंशा है कि पैसे के अभाव में  इलाज से कोई वंचित न रहे। इसके लिए 5.11 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त किया गया है। गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों को भी मुख्यमंत्री के विवेकाधिकार कोटे से उदारता से मदद की जाती है। इसके तहत अब तक लोगों को 3200 करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी जा चुकी है।