Vande Bharat Train News: देश में वंदे भारत ट्रेनों की गिनती लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। आज इन ट्रेनों के उद्घाटन के बाद में वंदे भारत की संख्या 50 के पार हो जाएगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स का एक्सटेंशन भी किया जाएगा।
इन रूट्स पर शुरू हो रहीं 10 नई वंदे भारत ट्रेन
- लखनऊ-देहरादून
- पटना-लखनऊ
- न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
- पुरी-विशाखापट्टनम
- कालाबुरागी–बैंगलोर
- रांची-वाराणसी
- खुजराहो-दिल्ली
- अहमदाबाद-मुंबई
- सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम
- मैसूर-चेन्नई
किन ट्रेनों का बढ़ा रूट्स?
आपको बता दें रेलवे 4 वंदे भारत ट्रेनों के रूट्स को बढ़ा रहा है। रेलवे ने बताया है कि अहमदाबाद-जामनगर वाली वंदे भारत अब द्वारका तक जाएगी। इसके अलावा अमजेर-दिल्ली वाली ट्रेन चंडीगढ़ तक चलेगी। गोरखपुर-लखनऊ ट्रेन अब प्रयागराज जाएगी। वहीं, तिरुवनंतपुरम-कासरगोड ट्रेन अब मंगलुरु तक चलेगी।
51 पहुंच जाएगी वंदे भारत ट्रेनों की संख्या
इन 10 नई ट्रेनों के साथ देश भर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 51 तक पहुंच जाएगी जोकि 45 रूट्स को कवर करेगी। दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या सबसे ज्यादा है। ये ट्रेनें दिल्ली के साथ देहरादून, अंब अंदौरा, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और अब खजुराहो जैसे रूट्स को जोड़ती हैं।