पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, अखिलेश यादव ने की गहरी जांच की मांग

लखनऊ: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट कोअयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं। बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस पर सपा सुप्रीमो व सांसद अखिलेश यादव ने गहरी जांच की मांग की है।

सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ पर लिखा- “विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।”

भारतीय ओलंपिक संघ ने की पुष्टि

इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। वे बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें ओलिंपिक में कोई मेडल भी नहीं मिलेगा। सबसे मुश्किल बात यह है कि अयोग्य घोषित होने के फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं की जा सकती। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।

विनेश फोगाट मंगलवार को तीन मुकाबले जीतकर ओलिंपिक में फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। विनेश ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में विनेश के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन 5-0 से हराया था।