नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की वतन वापसी हो गई है। वे दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 11 बजे बाहर आईं। इस दौरान वे अपनी साथी रेसलर साक्षी मलिक के गले लगकर रोने लगीं। इसके बाद विनेश ओपन जीप में रवाना हो गई हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश फोगाट ने कहा कि पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं। वहीं, एयरपोर्ट से विनेश के पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) तक करीब 125 किलोमीटर के रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत होगा। गांव के खेल स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम रखा गया है। हालांकि, एक दिन पहले ही आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही है।
#WATCH | Indian wrestler Vinesh Phogat says, "I am grateful for this love and respect I have received from my countrymen." pic.twitter.com/PCdVJHaq8K
— ANI (@ANI) August 17, 2024
#WATCH | Delhi: Indian wrestler Vinesh Phogat en route to her native village in Charkhi Dadri, Haryana
Congress MP Deepender Hooda, wrestlers Bajrang Punia, Sakshee Malikkh are also present. pic.twitter.com/Pysqyeq788
— ANI (@ANI) August 17, 2024
सीएम ने किया चार करोड़ और सरकारी नौकरी देने का ऐलान
उधर, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश फोगाट को चार करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। बता दें कि बलाली गांव के पूर्व सरपंच राजेश सांगवान ने बताया कि विनेश को गोल्ड विजेता की तरह ही सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार कराए जा रहे हैं। प्लेयर, कोच समेत अन्य लोगों को पहलवानों वाली डाइट दी जाएगी।