जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले वोटिंग संभव, हरियाणा की भी चुनाव तारीखों का आज हो सकता है ऐलान

नई दिल्‍ली: जम्मू-कश्मीर, महाराष्‍ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा केंद्रीय चुनाव आयोग शुक्रवार (16 अगस्‍त) को कर सकता है। आयोग ने आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यहां 30 सितंबर तक चुनाव कराने का निर्देश दिया है।

हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवबंर को खत्म हो रहा है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी 5 जनवरी, 2025 को खत्म होगा, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी राज्य का नाम नहीं बताया है। लिहाजा किन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा, यह साफ नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था चुनाव कराने का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने 11 दिसंबर, 2023 को चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर, 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। कोर्ट का ये निर्देश जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसले का हिस्सा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा जितना जल्दी हो सके दिया जाए और वहां पर चुनाव कराए जाएं। जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द स्टेटहुड वापस की जाए। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।