लखनऊ: सिपाही सीधी भर्ती की दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर कल (शुक्रवार) शाम 5 बजे अभ्यर्थियों को आवंटित होने वाले जिलों की सूचना जारी होगी। जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। सिपाही भर्ती की दोबारा परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से वेबसाइट का अवलोकन करते रहने की अपील की है।