लविवि में WABI-SABI BEST OUT OF WASTE COMPETITION का आयोजन, सैकड़ों छात्रों ने लिया हिस्‍सा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र परिषद ने गुरुवार (29 फरवरी) को गांधी पार्क में WABI-SABI BEST OUT OF WASTE COMPETITION कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बेकार वस्तुओं से काम की वस्तु बनानी थी। इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता दोपहर 1:30 बजे से शुरू हुई, जिसमें कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) प्रोफेसर संगीता साहू ने आकर छात्र-छात्राओं की कलाकृतियों को देखा तथा उनका उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में जज के रूप में डीन एकेडमिक्स प्रो. गीतांजलि मिश्रा, प्रोफेसर आकांक्षा सिंह एवं प्रोफेसर आर पी सिंह उपस्थित रहे।

मेधावी छात्र परिषद ने क्‍या कहा?

मेधावी छात्र परिषद की अध्यक्ष आस्था पटेल ने कहा कि छात्रों से बहुत बेहतर प्रतिक्रिया मिली और हमारे कुलपति जी और डीएसडब्‍ल्‍यू मैम ने आकर हमारा मनोबल बढ़ाया, हमें आशा है कि छात्रों से आने वाले कार्यक्रमों में भी ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा। वहीं, महामंत्री श्रीकांत सिंह ने कहा कि छात्रों का बहुत साकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने से हम बहुत खुश हैं और हम आगे भी ऐसे कार्यक्रम कराते रहेंगे।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनन्या सिंह प्राप्त किया तो वहीं, दूसरे स्थान पर मारिया खातून और तीसरे स्थान पर गरिमा सिंह रहीं। सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आस्था पटेल (अध्यक्ष), श्रीकांत सिंह (महामंत्री), श्रेया यादव (उपाध्यक्ष), अर्पित उपाध्याय (उपाध्यक्ष), चेतना शुक्ला, सौम्या सिंह, रीमा चौधरी, श्रेया यादव, पल्लवी पटेल, मनीष चौहान, श्रैया वर्मा, राज सखुजा, अमृता गुप्ता, शुस्मिता मिश्रा, शौविक और याताली बीबी साना बेगम उपस्थित रहे।