पीलीभीत: जिले के पूरनपुर क्षेत्र में बारातियों की कार हरीपुर जंगल में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में उत्तराखंड के सितारगंज के शक्ति फार्म की रहने वाली दूल्हे नरोत्तम की नानी रेणुका (70), रिश्ते की दो दादी कंचन सरकार (60), विशुका मंडल (45) की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल गए। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
घटना मंगलवार रात को धनाराघाट मार्ग पर हरीपुर जंगल में हुई। कार सवार बराती उत्तराखंड के शक्ति फार्म निवासी दीपांकर के पुत्र नरोत्तम की शादी में शामिल होने गांव राहुलनगर मजदूर बस्ती जा रहे थे। राहुलनगर निवासी अनीता की पुत्री हेमा (20) से उसकी शादी तय हुई थी। इनोवा सहित चार कारों से बरात आई थी। हरीपुर जंगल में इनोवा कार तकनीकी खराबी के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर घसीटती हुई पेड़ से टकराने के बाद पलट गई।
हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में घायल शक्ति फार्म निवासी जतिश मंडल की पत्नी रेणुका (70), बैकुंठपुर निवासी तारक मंडल की पत्नी कंचन मंडल (60), तापक मंडल की पत्नी विशुका मंडल, शक्ति फार्म निवासी गनेश मंडल (27), सितारगंज के टैगोर नगर निवासी निहाल मुखर्जी (19), बैकुंठनगर निवासी गोविंद (43), शक्ति फार्म निवासी मनोज का पुत्र मनीष मंडल (14), बैकुंठनगर निवासी उमेश सरकार (22), शक्ति फार्म निवासी तारक मंडल का पुत्र दिपांकर मंडल (17), इनोवा चालक नरायण प्रमाणिक (30) घायल हो गए।
घायलों को कोतवाल संजीव कुमार पुलिस टीम के सहयोग से सीएचसी लाए। चिकित्सक ने रेणुका, कंचन सरकार, विशुका मंडल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीओ सिटी प्रतीक दहिया ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी घायलों से ली। गनेश मंडल सहित दो को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।