नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार (1 मार्च) को पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने हुगली के आरामबाग में कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुझे दुश्मन नंबर-1 मानती हैं। तंज कसते हुए उन्होंने ये भी कहा कि कोई तो होगा, जो संदेशखाली के आरोपी को बचा रहा होगा, उनको शर्म आनी चाहिए। अब हर चोट का जवाब वोट से देना है।
आरामबाग में प्रधानमंत्री मोदी ने 7200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। वे शनिवार (2 मार्च) को नादिया के कृष्णानगर जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि बीते 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, निर्णय और नीतियां सही है। इसका मूल कारण है कि हमारी नीयत सही है।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार गरीब, किसान, नौजवान और महिला के सशक्तिकरण में बहुत बड़ी रुकावट है। ये चार वर्ग जब तक सशक्त नहीं होंगे, तब तक बंगाल विकसित नहीं हो सकता, इसलिए आज केंद्र सरकार गरीब, किसान, नौजवान और महिला सशक्तिकरण पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। ये भाजपा की ही सरकार है कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाकर लोकसभा और विधानसभाओं में महिला को आरक्षण दिया।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विकसित होगा, तभी भारत भी विकसित होगा। इसके लिए आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां की सभी सीटों पर कमल खिलाना है। टीएमसी को घमंड है कि उसके पास एक निश्चित वोट बैंक है, लेकिन इस बार टीएमसी का ये घमंड भी टूटेगा। टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों के साथ जो किया है, वो देखकर पूरा देश दुखी है, आक्रोशित है। TMC के नेता ने संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दीं।
बंगाल वालों के लिए पीएम मोदी की गारंटी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है, अपराध को बढ़ावा देती है और अपराधियों को संरक्षण के बदले टीएमसी नेताओं को भर-भर कर पैसे मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी गारंटी है… मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है। मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है। जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा।