बरेली में बेटी पैदा होने पर दिया पत्‍नी को तीन तलाक, पति समेत छह पर FIR

बरेली: बेटी और तीन तलाक के प्रति तमाम कोशिशों के बावजूद मानसिकता में बदलाव बहुत कम ही देखा जा रहा है। ताजा उदाहरण बरेली जिले का है। यहां बेटी पैदा होने पर ससुरालियों के कहने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया और इसके बाद उसे धक्के मारकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने बारादरी थाने में पति समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रेमनगर के मौलानगर की रहने वाली पीड़ित महिला के मुताबिक, उनकी शादी 07 मार्च, 2021 को बारादरी के बुखारपुरा निवासी मुजहिद खां के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला। इसके बाद एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद ही ससुरालवालों ने दहेज की मांग करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने कहा कि दहेज में एक कार और 10 लाख रुपये नकद लेकर आ तभी इस घर में रह सकती है। ऐसा करने से इनकार करने पर मारपीट शुरू कर दी।

पुलिस ने मुकदमा लिख कर शुरू की जांच

आरोप है कि पीड़िता से तीन तलाक के लिए उनकी सास, दो जेठ, जेठानी और ननद सभी ने पति मुजाहिद को उकसाया। सभी के उकसाने पर पति ने दो मार्च को उन्हें तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मायके वालों ने ऐसा नहीं करने की गुहार लगाई और पंचायत की बात कही तो ससुरालियों ने कहा कि अब तीन तलाक दे दिया है, पंचायत का कोई फायदा नहीं हैं। वहीं, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी लिखकर जांच शुरू कर दी है।