2024 Lok Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बता दें की उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन हुआ है. कांग्रेस पार्टी जहां 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है वहीं, समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर अपने धुरंधरों को उतारेगी.
कांग्रेस की बात करें तो चुनावी रणभूमि के लिए पार्टी ने बिसातें बिछा दी हैं. यूपी की हर लोकसभा क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. लोकसभा क्षेत्र के प्रभारियों को हर सप्ताह अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचानी होगी. इस रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी चुनावी रैलियों और प्रचार अभियानों को तेज़ी देगा.
प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार
बता दें की यूपी में जिन 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, उनपर प्रत्याशियो की लिस्ट अभी जारी नहीं हुई है. हालाँकि, पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया है की नाम फाइनल हैं. एक से दो दिनों में सूची आ जाएगी उर उसके बाद प्रचार अभियान का एक अलग रंग देखने को मिलेगा.