स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद में से एक रेसलर बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, बजंरग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के दावेदार हैं। उनकी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
बता दें कि बीते एशियाई खेलों के चैम्पियन बजरंग इन खेलों में भाग लेने से पहले किसी प्रतिस्पर्धी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। बजरंग पुनिया (फ्री स्टाइल 65kg) सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान से 1-8 से हार गए हैं। पूरे मुकाबले के दौरान बजरंग कहीं से भी लय में नहीं लग रहे थे। उनका कोई भी दांव फिट नहीं बैठा। वह एक के बाद एक लगातार प्वाइंट गंवा रहे थे और नतीजतन उनको हार मिली।
बिना ट्रायल शामिल होने पर भी हुई थी आलोचना
अब बजरंग पुनिया कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। उनका मुकाबला संभवत: जापान के काइकी यामागुची से होगा। बता दें कि बजरंग भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में शामिल थे। उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी।