बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र के लोधी टोला निवासी 55 वर्षीय लोंग श्री पत्नी निरंजन लाल के तीन बेटे हैं राजू , दीपक और सतीश तीनो बेटे अलग रहते है । दीपक और प्रीति थाना सीबी गंज क्षेत्र के गांव पस्तौर में रेलवे लाइन के पास नया मकान बनवाया है उसमें रहते हैं। पस्तौर वाले मकान पर दीपक और प्रीति कब्जा करना चाहते हैं उसमें सतीश का भी हिस्सा है लोंग श्री लोधी टोला बाले मकान में रहती है शाम को लोंग श्री अपनी बड़ी बहू राजो के साथ पस्तौर वाले मकान पर गई थी मकान कब्जा करने के इरादे से लोंग श्री और बही बहु राजो पर बहु प्रीति बेटा दीपक ने धार- धार हथियार और डंडे से हमला कर दिया लोंग श्री गम्भीर रूप से घायल हो गई घायल लोंग श्री ने थाना सी बी गंज में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया । सिर में ज्यादा चोट आने के कारण जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है ।