बरेली । माधवराव सिंधिया स्कूल सदैव बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए तत्पर रहता हैं। इसी क्रम में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में कक्षा दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘करियर काउंसलिंग’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व वक्ता श्रद्धा सक्सेना, अधिवक्ता , सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया , थीं। उन्होंने विधि के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के विषय में विस्तार से बच्चो को बताया और उनकी शंकाओं का भी समाधान किया। उन्होंने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने बच्चों को बताया की विधि में करियर बनाने से न केवल वे अपना भविष्य संवार सकते है, अपितु समाज व देश के हित में भी अपना योगदान कर सकते है।
कार्यक्रम की शुरुआत, दीप प्रज्ज्वलित कर, व अतिथि का पारम्परिक रूप से स्वागत करके हुई। कार्यक्रम में प्रबंधक डा सौरभ कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या डा प्रियंका सरकार व शिक्षकगण उपस्थित रहे। अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको धन्यवाद प्रेषित किया गया।