बरेली कालेज के अस्थाई कर्मचारियों ने कार्यकारिणी गठित की

प्राचार्य को मुलाकात कर तालाबंदी की दी चेतावनी

बरेली । अस्थाई कर्मचारियों ने बैठक कर कार्यकारिणी गठित की, प्रबंधन के भ्रष्टाचार पर भड़के, प्राचार्य को मुलाकात कर तालाबंदी की दी चेतावनी। बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों ने आज ने आज बैठक कर बैठक कर अपनी कार्यकारिणी घोषित की 21 सदस्य कार्यकारिणी में चुने गये हैं अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने मिश्रा ने सभी नवनिर्वाचित मनोनीत कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया अध्यक्ष ने मीटिंग में सचिव सुनील कुमार और संरक्षक हरीश मौर्य का भी स्वागत किया , सचिव सुनील कुमार ने बताया बैठक में कर्मचारियों ने मांग रखी है। बरेली कालेज का मुआयना करने को डीएम को कालेज आना चाहिए और अध्यक्ष डीएम को ही प्रबंधन का पूरा काम देखना चाहिए कर्मचारी नेताओं ने कहा यदि बरेली कॉलेज के में हुए भ्रष्टाचार के दोषियों दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो महाविद्यालय में हम लोग एक बार पुनः तालाबंदी करने के लिए बाध्य होंगे वादे होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन बरेली की होगी होगी आखिर जिला प्रशासन प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है। संरक्षक हरिश्चंद्र मौर्य ने कहा बरेली कॉलेज बरेली में बहुत गड़बड़ियां है इनको तत्काल रोका जाए अन्यथा आंदोलन होगा। बैठक में तय हुआ कि शीघ्र ही एक डेलिगेशन क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी संध्या रानी जी से मुलाकात कर कर महाविद्यालय में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी देगा। बैठक में बैठक का संचालन संचालन पूरनलाल मसीही ने किया, बैठक देववती भगवान दास कामेश दोदराम हरीश चंद्र मौर्या, राजाराम, टीकाराम चंद्र केश यादव,जयपाल सिंह, अशोक गंगवार,दिनेश कुमार, बच्ची देवी, सुनील कुमार कुलदीप आदि कर्मचारी मौजूद रहे।