बिहार राज्य की जातीय जनगणना का भारत जोड़ो पार्टी ने किया विरोध, दोबारा कराए जाने की मांग

बिहार राज्य में SC, ST, OBC पिछड़ा अति पिछड़ा और साई फकीर, दीवान, मदार, मुस्लिम समाज की 20 लाख की बड़ी जनसंख्या है, जिसे 7 लाख के करीब दिखाया गया है

बरेली। बिहार राज्य में हुई जातीय जनगणना को लेकर भारत जोड़ो पार्टी ने विरोध किया है और बिहार में हुई जातिगत जनगणना में घोटाले की बात को लेकर महामहिमा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा है।

बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर भारत जोड़ो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर अली ने बताया कि सामाजिक सर्व समाज फाऊंडेशन इंडिया व एम राष्ट्रीय शाह समाज फाऊंडेशन इंडिया और शाह उलिमा ए काउंसिल बोर्ड संगठन और राजनीतिक संगठन के कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद ये फैसला लिया है कि बिहार सरकार की जातीय जनगणना में भारी घोटाला हुआ है भारी चूक हुई है।
बताया कि बिहार राज्य में SC, ST, OBC पिछड़ा अति पिछड़ा और साई फकीर, दीवान, मदार, मुस्लिम समाज की 20 लाख की बड़ी जनसंख्या है, जिसे 7 लाख के करीब दिखाया गया है जोकि सरासर गलत है। मुस्लिम 17.7% दिखाया गया है जबकि बिहार प्रदेश में मुस्लिम आबादी 2011 में 17% थी अब करीब 20% से 22% करीब होनी चाहिए बताई गई सर्वे रिपोर्ट गलत है।
बताया कि सर्वे करने वाले लोगों ने डोर टू डोर न जाकर एक जगह पर बैठकर राजनैतिक लोगों से बात कर जातिगत जनगणना को पूरा किया है। बताया कि अगर गलत जातीय जनगणना होती है तो कई लोग आरक्षण, राजनीति आदि कई हिस्सेदारी से वंचित रह जायेंगे। राष्ट्रपति को ज्ञापन देते हुए भारत जोड़ो पार्टी के पदाधिकारी ने बिहार राज्य में दोबारा से निष्पक्ष जातीय जनगणना कराई जाने की मांग की है।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद ,युवा राष्ट्रीय महासचिव पप्पू इब्राहिम ,प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, जिला उपाध्यक्ष हनीफ इदरीसी, जिला महासचिव समीर अली,युवा जिला अध्यक्ष रानू अल्वी,गुड्डू इश्तियाक जिला सचिव, आरिफ अल्वी पीलीभीत जिला प्रभारी,नायाब जिला सचिव ,अशरफ अल्वी जिला सचिव, रहीस मियां जिला सचिव , बने अल्वी जिला सचिव, कासिम कार्यालय अध्यक्ष, उसाहत अल्वी-निसार अली,जाफर अली आदि मौजूद रहे।