लखनऊ: देश की नई संसद के उद्घाटन के बाद अब उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक्सपर्ट्स की टीमें राजधानी लखनऊ के अलग-अलग जगहों पर सॉइल टेस्टिंग का काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इसके लिए गुजरात की एक कंपनी को टेंडर दिया गया है। कंपनी सॉइल टेस्ट करके रिपोर्ट सौंप दे, इसके बाद टेक्निकल टीम आगे का काम शुरू कर देगी। सूत्रों की मानें तो लखनऊ में नई विधानसभा बनाने के लिए 3 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया है। चर्चा है कि 18वीं विधानसभा के खत्म होने से पहले ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2027 तक नये विधानसभा भवन का निर्माण पूरा किया जाना संभव है। इसके लिए लखनऊ के दारुल सफा विधायक निवास क्षेत्र में कई जगहों पर सॉइल टेस्टिंग की गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में नए विधानसभा भवन बनाने की घोषणा विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने की थी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा था कि 18वीं विधानसभा के कुछ सत्र इस नए भवन में हो सकेंगे। इतना ही नहीं 2023-24 के बजट में नए विधानसभा के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये पास भी किए जा चुके हैं। क्योंकि सॉइल टेस्टिंग के बाद टेक्निकल टीम इसकी डिजाइन और रूपरेखा बनाएगा और उसी के आधार पर आगे का काम किया जाएगा।