बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में शनिवार दोपहर के समय रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई सूचना पर पहुँची रेलवे पुलिस व थाना पुलिस ने मृतक के शव को एम्बुलेंस की मदद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम माधौपुर निवासी राजेंद्र कश्यप उम्र 36 वर्ष रेलवे ट्रेक को पार कर रहे थे।उसी दौरान अप लाइन पर बरेली की ओर से मुरादाबाद की ओर जाने वाली ट्रेन आ गयी।जिसके हॉर्न को सुनने के बाद अचानक वह पीछे हटे तो लाइन में पैर फसने से पीछे की ओर गिर गए।इसी दौरान ट्रेन उनके पैर को काटती हुई निकल गयी।
इसकी सूचना प्रधान जाहिद हुसैन ने पुलिस को दी सूचना पर पहुँची रेलवे पुलिस व थाना पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।