रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन

मेयर डा उमेश गौतम ने कहा कि मेले सांप्रदायिक सद्भाव बनाने का कार्य करते हैं तथा सामाजिक एकता का संदेश देते हैं।

बरेली । रोटरी क्लब ऑफ बरेली द्वारा आयोजित 60 वां महान दिवाली के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि मेयर डा उमेश गौतम का क्लब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता , सचिव संचित गोयल, चीफ क्लब ट्रेनर डा ऐ के चौहान, मेला निर्देशक मोहित वैश्य ,सह मेला निर्देशक पंकज श्रीवास्तव, राहुल जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक ,मीडिया क्वार्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मनीश गोयल ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन
रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन

मुख्य अतिथि मेयर डा उमेश गौतम ने आज के मेले का रिबन काट कर उद्घाटन किया तथा मेला परिसर में मन्दिर में विधिवत पूजन करके आज के मेले का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि मेयर डा उमेश गौतम ने कहा कि मेले सांप्रदायिक सद्भाव बनाने का कार्य करते हैं तथा सामाजिक एकता का संदेश देते हैं।
मुख्य अतिथि ने कहा कि यह क्लब के सदस्यों की कर्मठता प्रदर्शित करती है जिसके कारण बरेली वासियों को इतना सुंदर मेले के उत्सव में सम्मिलित होने कि मौका मिल पाता है। यह बरेली की जनता के लिए अत्यंत गौरव की बात है। क्लब के सदस्यों द्वारा श्री राम मन्दिर 3 डी प्रतिरूप का दर्शन कर क्लब सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा मेले में श्री राम लीला के आयोजिन के विषय में कहा कि श्री राम लीला का मंचन से हमारी संस्कृति तथा श्री राम जैसे मर्यादा पुरूषोत्तम परम आचरण करने की प्रेरणा मिलती है।

रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन
रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन

मेला निर्देशक मोहित वैश्य ने बताया कि मेले में आज फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य, नाटिकाओं एवं गायन की प्रस्तुतियों ने मेले में आये लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं से प्रशस्त किया कि आने वाला भारत का युग अत्यंत प्रतिभाशाली हैं और भाग्य प्रशस्त है।

रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन
रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न सुंदर सुंदर जैसे वीर शिवाजी, माखनचोर कृष्ण, छोटा सा सिंह , क्रांतिकारी आदि के विभिन्न स्वरूप तथा प्रस्तुति से मन मोह लिया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता , बैस्ट ड्रेसड फैमिली प्रतियोगिता हुई।
पूर्व अध्यक्ष विनय कृष्ण ने बताया कि फेस इन दा क्राऊड प्रतियोगिता में काफी संख्या में महिलाओं तथा युवतियों ने प्रतिभागिता की ।
पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक ने बताया कि छोटे छोटे बच्चों के लिये हैल्दी बेबी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
पूर्व अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता ने बताया कि मेले में आज दूसरे दिन अपार भीड़ देखने को मिली और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो मेरे में तिल रखने की भी जगह नहीं थी।
मेले में आकर्षक आतिशबाज़ी ने आगुंतकों का मन मोह लिया और रंग बिरंगी रोशनी आने वालों को एक अनुपम आनंद का अनुभव करा रही थी।

रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन
रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन

क्लब के सचिव संचित गोयल ने बताया कि मेले में आज मुम्बई के डांस ग्रुप ने नृत्य एवं संगीत से वातावरण अद्भुत बना दिया जिससे मेले में उपस्थित लोगों को नाचने एवं झूमने के लिए विवश कर दिया।देर रात्रि तक गीत संगीत का कार्यक्रम चलता रहा और लोग एकाग्रचित्त होकर एकल तथा सामुहिक नृत्य तथा संगीत की प्रस्तुतियों से एकसार और आनन्दित होते रहे।
मुम्बई के फायर डांस ग्रुप ने हैरतंगेज प्रस्तुतियां देकर मेला में आये लोगों को रोमांचित कर दिया।
मेले में आज अपार भीड़ होने के कारण मेले में लगे स्टाल धारकों को बहुत अधिक प्रसन्नता थी । लोगों ने जम कर स्टालस से खरीदारी करी तथा सभी स्टाल्स पर बहुत लोगों का जमावड़ा देखा गया।मेले के सभी स्टाल्स पूर्ण रूप से भर गये थे।
कोषाध्यक्ष मनीश गोयल ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि बरेली वासियों को खरीदारी के लिए विभिन्न वस्तुओं की वैरायटी समाहित हों जिससे सभी उम्र तथा वर्ग के लोगों के लिए सब कुछ मेरे में उपलब्ध हो सके जिसमें रोजमर्रा की चीजें भी मिल सकें।
मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मेले के तृतीय दिवस 6 नबम्बर को मुख्य अतिथि कमिश्नर बरेली संयुक्त समद्दार तथा विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मेले में रहेंगे।

रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन
रोटरी क्लब दिवाली मेला उमड़ी भीड़ , मेयर डा उमेश गौतम ने किया मेला का उद्घाटन

आज के कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता , सचिव संचित गोयल, चीफ क्लब ट्रेनर डा ऐ के चौहान, मेला निर्देशक मोहित वैश्य ,सह मेला निर्देशक पंकज श्रीवास्तव , सह मेला निर्देशक राहुल जायसवाल ,पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीश गोयल ,पूर्व अध्यक्ष विनय कृष्ण, पूर्व अध्यक्ष प्रधीर गुप्ता,अध्यक्ष निर्वाचित अंकित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विमल अवल, पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष डी पी सिंह एडवोकेट, राहुल अग्रवाल, विपिन गर्ग, सुधांशु शर्मा,मयूर अग्रवाल,शेखर यादव,मनोज गिरी,ऐ.पी.गोयल,प्रेम यादव , नितीश टंडन, शचींद्र सक्सेना ,शशांक मित्तल ,गगन मेहरोत्रा,सचिन गुप्ता आदि का मुख्य सहयोग रहा।