बरेली । श्री रस्तोगी सभा प्रबंधन समिति द्वारा संजय कमेटी हॉल में रस्तोगी समाज का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम कुछ समय पहले जो चुनाव संपन्न हुए जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ ग्रहण कराने हेतु भव्य कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूतपूर्व अध्यक्ष विनोद रस्तोगी रहे ।
श्री रस्तोगी सभा प्रबंधन समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष पद पर गोपाल कृष्ण रस्तोगी , उपाध्यक्ष पद पर कमल किशोर रस्तोगी चंदौसी वाले , महामंत्री नितेश रस्तोगी, कोषाध्यक्ष मनोज रस्तोगी , धर्मशाला प्रबंधक रामकिशन रस्तोगी, मंत्री अजीत रस्तोगी उर्फ बॉबी , राजेश रस्तोगी भंडारा अध्यक्ष सहित सभी प्रत्याशियों ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक भाजपा नेता रवि रस्तोगी, पूर्व पार्षद डॉक्टर सुरेश रस्तोगी, व्यापारी नेता जितेंद्र रस्तोगी ने प्रमुख रूप से सम्बोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा पार्षद संजीव रस्तोगी “मुक्की”, पूर्व पार्षद रंजीत कृष्ण रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, कमल रस्तोगी, संजय रस्तोगी, मुन्ना रस्तोगी, मनोज रस्तोगी समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।