साड़ी पहन सोफे पर लेट Mouni Roy ने दिखायीं अदाएं

मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

मौनी रॉय ने छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का लम्बा सफर तय किया है। टीवी पर नागिन के किरदार के लिए मशहूर हुईं मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ‘गोल्ड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। मौनी सोशल मीडिया में भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी बोल्ड फोटो शेयर करती हैं। हाल ही में, मौनी रॉय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अपना कातिलाना अंदाज दिखाते हुए नजर आ रही हैं। मौनी की इन तस्वीरों पर फैन भी अपना दिल हार बैठे हैं। इन फोटोज में मौनी रॉय ब्लू कलर की व्हाइट प्रिंट वाली साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने व्हाइट ब्लाउज के साथ वियर किया है। मौनी ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक से बढ़कर एक पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।