साबिर ए पाक के कुल में उमड़े अकीदतमंद

खुसूसी दुआ में मुल्क व आवाम की खुशहाली, तरक़्क़ी, कामयाबी सलामती के साथ भाईचारे के लिये दुआ

बरेली। समाजसेवी पम्मी खान वारसी ने बताया कि सिविल लाइन स्थित दरगाह नासिर मियाँ पर 755 वें हज़रत साबिर ए पाक के कुल शरीफ की रस्म अदा की गई,जो अकीदतमंद उर्स शरीफ़ में कलियर न पहुँच सकें उन्होंने बरेली में कुल शरीफ़ में शिरकत की,दरगाह पर बाद नमाज़े फ़ज़र कुरआन पाक की तिलावत हुई इसके बाद फ़नकारों ने कलाम पेश किये,उलेमा ए इकराम ने हज़रत साबिर ए पाक की शख्सियत को बयां किया,755 वें उर्स ए हज़रत साबिर ए पाक के कुल शरीफ की रस्म प्रातः11 बजे अदा की गई,कलियर शरीफ़ में दरगाह साबिर पाक सज्जादानशीन हज़रत शाह अली मंज़र ऐजाज़ कुद्दुसी साबरी की सरपरस्ती में उर्स की रस्में अदा होगी वहीँ बरेली में दरगाह नासिर मियाँ के सज्जादानशीन हज़रत अल्हाज ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी साबरी के हुक्म से कुल शरीफ़ की रस्म हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी की देखरेख में अदा में अदा की,उन्होंने नज़र पेश करने के बाद दुआ की।जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने बताया कि कुल शरीफ़ के मौके पर मुल्क व आवाम की खुशहाली, तरक़्क़ी, कामयाबी और सलामती और भाईचारे के लिये खुसूसी दुआ की गई।आखिर में कुल शरीफ में हाज़िर अकीदतमंदों को तबर्रूक तस्किम किया गया।रंग शरीफ की महफ़िल के साथ उर्स मुबारक का समापन हो गया।

साबिर ए पाक के कुल में उमड़े अकीदतमंद
साबिर ए पाक के कुल में उमड़े अकीदतमंद

इस मौके पर मुफ़्ती अब्दुल बाकी,हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी,पम्मी खान वारसी,कदीर अहमद,अक्लीम बेग अंजुम,नबी हसन,मौलाना हसन रज़ा पुरनवी,दिलशाद साबरी कल्लन मियाँ,मौलाना अफसर,शाहिद मियाँ नासरी,आतिक साबरी, शाहिद रज़ा नूरी,अनीस साबरी,नसीम गुड्डू साबरी, सलीम साबरी,शमशाद साबरी, इमरान,सईद, अज़ीम साबरी,पप्पू साबरी, अब्दुल हक़,मेहताब नियाज़ी,नईम साबरी, रिज़वान,मोहम्मद खुर्शीद आदि सहित बड़ी तादात में अकीदतमंद शामिल रहे।