लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ सत्तारूढ़ बीजेपी सम्मेलनों और कार्यक्रमों के जरिए केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा रही है। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष एकजुट होकर नरेन्द्र मोदी के विजय रथ को रोकने की तैयारियों में लगा हुआ है। हालांकि, इन सब के बीच बहुजन समाज पार्टी भी अपनी रणनीतियों में बदलाव कर रही और आगामी चुनाव में बेहतर परफॉरमेंस की उम्मीद कर रही है। 2024 चुनाव में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बसपा ने एक बार फिर नई रणनीति बनाई है।
पूर्व सांसदों और विधायकों पर दांव खेलने की तैयारी
पार्टी अपने पूर्व सांसद और विधायकों को मैदान में उतारने की योजना पर काम कर रही है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने में जुटी हुई हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी इस बार लोकसभा की अधिकतर सीटों पर पूर्व सांसद और विधायकों को टिकट दे सकती है। क्षेत्र में सक्रिय और जातीय समीकरण में फिट बैठने वालों को टिकट देने की उम्मीद है। मंडल प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्याशियों के पैनल जल्द से जल्द भेजा जाये। इसके साथ ही लंबे समय से पार्टी में रहकर वफादारी करने वालों मायावती दांव खेल सकती हैं। बीएसपी सुप्रीमो खुद अलग-अलग मंडलों की लगातार बैठकें कर रही हैं।
वहीं, चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी बीएसपी सुप्रीमो मैदान में उतरेंगी। चारों राज्यों में पहले चरण में 20 से ज्यादा जनसभाएं मायावती करेंगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान में आठ-आठ जनसभाओं को संबोधित करेंगी बीएसपी सुप्रीमो मायावती। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में दो-दो रैलियों का कार्यक्रम तैयार किया जा चुका है।