प्रयागराज: कासगंज जिले की जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के गुर्गे दानिश खान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम जल्द ही वाराणसी जाएगी। दानिश के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी होने के बाद एडीजी जोन भानु भास्कर ने एक टीम बनाई है, जो अब्बास के सहयोगियों से कनेक्शन निकालकर दानिश की लोकेशन ट्रेस करते हुए घेरेबंदी करेगी।
गैंगस्टर दानिश की गिरफ्तारी पर माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। बताया गया है कि अब्बास का गुर्गा दानिश वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र स्थित अर्दली बाजार का रहने वाला है। वह चित्रकूट में रहकर जेल में बंद विधायक अब्बास के लिए काम करता था। जेल कांड में भी इसका नाम सामने आया था, जिसके आधार पर मुकदमे में पुलिस ने उसे आरोपित बनाया है।
चित्रकूट पुलिस भी संभावित ठिकानों पर मार चुकी है छापे
चित्रकूट पुलिस भी दानिश की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। आशंका जताई गई है कि वह वाराणसी और उसके आसपास के जिले में किसी सुरक्षित ठिकाने पर छिपा हो सकता है। ऐसे में दानिश खान की गिरफ्तारी के लिए एडीजी जोन ने पुलिस टीम बनाई है। कहा गया है कि जल्द ही यह टीम वाराणसी जाकर वांछित आरोपित दानिश की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करेगी।