बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के जिला संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया, ओवरहालिंग व मरम्मत के चलते बहेड़ी -किचछा रेलवे स्टेशन के मध्य गेट संख्या 35/सी 27 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तकआवागमन के लिए बंद रहेगा। इधर से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग आम टांडा के गेट संख्या 34 से गुजरा जाएगा।