फतेहपुर: थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने इनामिया को दबोचा, एएसपी ने सराहा

आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद

फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस ने बड़ा काम किया है। दरअसल असोथर थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने 10 हजार के इनामिया को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस गैंगस्टर के आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने असोथर थानाध्यक्ष की सराहना अपराध की है, तो वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने अपनी टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया है।

असोथर थाना क्षेत्र के सातोंधरमपुर गांव का रहने वाले सुरेश यादव पर कई गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दंगा, बलवा, धमकी, अवैध शस्त्र माँ आरोबार, सहित अन्य मामले शामिल हैं। आरोपी के खिलाफ असोथर थाने से गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है। काफी समय से फरार चल रहे इस आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। 2021 से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई बार जाल बिछाया लेकिन हर बार बच निकलता था।

सुरेश को दबोचने के लिए असोथर थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने रणनीति बनाई। उन्होंने उप निरीक्षक देवी दयाल वर्मा, महेश सिंह, कंस्टेबल पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, और प्रवीण कुमार सिंह के साथ टीम तैयार की और आरोपी की खोजबीन तेज कर दी। थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने बताया कि आरोपी सुरेश के बारे में मेडी का पुरवा के पास होने की सूचना मिली। जिसपर वह अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन इस बार वो पुलिस की घेराबंदी को चकमा नहीं दे पाया। गैंगस्टर सुरेश की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए है। ऐसे में उसके खिलाफ अवैध तमंचा और कारतूस रखने का मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।