लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार उन्हें लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती मनाने से रोक रही है। दरअसल, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी है। उन्होंने जेपीएनआईसी में जाने के लिए अनुमति मांगीं थी। जयप्रकाश नारायण की जयंती के कार्यक्रम में अखिलेश यादव को माल्यार्पण करना था।
सुरक्षा कारणों का हवाला देकर जेपीएनआईसी के गेट पर ताला लगा दिया गया है। इतना ही नहीं, गेट को फांदकर कोई बाहर से भीतर न पहुंच सके, इसके लिए लोहे की चादर की दीवार भी लगा दी गई है। एलडीए ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अखिलेश यादव को जेपीएनआइसी में माल्यार्पण कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया है। अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआइसी) में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय किया था। सपा प्रदेश कार्यालय की ओर से एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अनुमति मांगी गई थी। एलडीए ने सपा के प्रदेश कार्यालय को पत्र भेजकर सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया। एलडीए ने जेपीएनआइसी के गेट पर ताला लगा दिया। जेपीएनआइसी के गेट पर लोहे की चादरों की दीवार एलडीए ने देर शाम खड़ी कर दी।