अखिलेश यादव बोले- बड़ी लड़ाई है, मिलकर जुटिए, जीत हासिल होगी

Akhilesh Yadav News: मुरादाबाद जाते समय बरेली हवाई अड्डे पर चेंजओवर के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होने कहा कि बड़ी लड़ाई है, मिलकर जुटिए, जीत हासिल होगी। साथ ही बरेली लोकसभा क्षेत्र से घोषित पार्टी उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन की ओर मुखातिब होकर कहा कि डट जाइए आपको जीतना है। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे सामने हैं। जनता सपा की ओर उम्मीद भरी निगाह से देख रही है।

वह बुधवार पूर्वाह्न 11.15 बजे वायुयान से बरेली पहुंचे। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य हवाई जहाज में साथ आए। माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य फैक्टर को लेकर अखिलेश यादव मौर्य बिरादरी के दूसरे नेताओं को अब अधिक तवज्जो दे रहे हैं। हवाई अड्डे पर मुलाकात करने पहुंचे नेताओं से उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जुट जाइए।

अखिलेश यादव से हवाई अड्डे पर मुलाकात करने वालों में भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम, बहेड़ी के विधायक अताउरर्रहमान व बदायूं जिले की शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के हिमांशु यादव शामिल थे। पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव और प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला ने भी मुलाकात की। अखिलेश ने संक्षिप्त मुलाकात में चुनावी तैयारी में जुटने का संदेश देते हुए कहा कि समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है। पार्टी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी तो जीत हर हालत में हासिल होगी।