अयोध्या: राम भक्तों को जिस दिन का इंतजार था वो आ गया है, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस खास मौके पर राजनीति के नामी नेता और मशहूर बॉलीवुड सितारे भी नजर आए। जिनकी तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी इस मौके पर पहुंचे। इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने बहुत ही प्यारी साड़ी पहनी थी। इसी के साथ ही उनकी साड़ी काफी चर्चा में बन गई है।
बॉलीवुड के सितारे हमेशा ही अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। किसी भी खास अवसर के लिए वो लोग एक खास आउटफिट चुनते हैं। ऐसे ही आलिया भट्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या में नीले रंग की खास साड़ी पहनी है। जो दिखने में तो वो सिंपल है, उसपर कोई प्रिंट या डिजाइन नहीं है। लेकिन उसके बॉर्डर पर रामायण से जुड़े कुछ खास दृश्य दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने नीले रंग की प्रिंटेड शॉल कैरी की है।