अनाकापल्ले: आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ले जिले में एक फार्मा कंपनी में बुधवार को आग लग गई। इस हादसे में पहले 18 मौतों की खबर सामने आई, लेकिन देर रात प्रशासन ने 17 लोगों की मौत की पुष्टि की। हादसे में 36 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना अच्युतापुरम SEZ स्थित फार्मा कंपनी एस्किएंटिया के प्लांट में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले कंपनी के रिएक्टर के पास आग दिखी, फिर तेज धमाका हुआ। इससे बिल्डिंग के पहले फ्लोर का स्लैब ढह गया। लोगों ने कहा कि घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है, क्योंकि फैक्ट्री में 381 से ज्यादा कर्मचारी दो शिफ्ट में काम करते हैं। घटना के समय ज्यादातर कर्मचारी लंच पर गए थे। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि सॉल्वेंट ऑयल पहली मंजिल से दूसरी मंजिल पर पंप किया जा रहा था, तभी लीकेज हुआ और आग लग गई। इससे 500 किलोलीटर के कैपेसिटर रिएक्टर में ब्लास्ट हुआ।
सीएम चंद्रबाबू नायडू आज करेंगे घटनास्थल का दौरा
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि घटना की हाई लेवल जांच की जाएगी। अगर फैक्ट्री मैनेजमेंट की लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जरूरत पड़ने पर घायलों को एयर एम्बुलेंस से दूसरे अस्पतालों में ले जाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य सचिव को घटनास्थल पर भेजा है। CM खुद आज फैक्ट्री का दौरा करेंगे। वे मृतकों के परिवारों से मिलेंगे और घायलों को देखने अस्पताल भी जाएंगे। वहीं, डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने अधिकारियों फैक्ट्रियों में सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुरक्षा मानकों और नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा है।
उधर, इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजन को दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। उधर, अपनों की तलाश करते लोगों ने आरोप लगाए कि अधिकारियों ने हमें सही जानकारी नहीं दी।
फैक्ट्री को बने हुए पांच साल
इंटरमीडिएट कैमिकल्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (API) बनाने वाली एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज ने 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ इस फैक्ट्री को शुरू किया था। इसमें अप्रैल 2019 में प्रोडक्शन शुरू हुआ था।