नई दिल्ली: कड़ाके की ठंड और घने के कोहरे की बीच असम के गोलाघाम में भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही रही है। बुधवार को सुबह ट्रक और बस आमने सामने से टकरा गई। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 से अधिक लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार असम के गोलाघाट जिले में डेरा गांव के पास आज यानी बुधवार को सुबह करीब पांच बजे यह दुर्घटना हुई। बस में करीब 45 लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे। सभी तिलिंगा मंदिर जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में बस सामने से आ रहे कोयले से लदे ट्रक से टकरा गई। एक्सीडेंट के समय दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। जिसकी वजह से जोरदार टक्कर हुई। बस के सामने वाला हिस्सा चकनाचूर हो गाय। 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।