बरेली: आंवला कोतवाली इलाके के गांव बिलोरी में नलकूप पर कार्य करवा रहे अवर अभियंता व उनकी टीम पर ग्रामीण हमलावर हो गए। इस बाबत नलकूप चालक ने एक ही परिवार के तीन लोगों पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना व अवर अभियंता का मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। नलकूप चालक हरीश कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया वह 103 ए जी नलकूप पर चालक के पद पर कार्यरत है। वह अवर अभियंता विजयपाल सिंह, ठेकेदार आसिफ अंसारी के साथ नलकूप पर कार्य करवा रहा था इसी दौरान बिलोरी निवासी नत्थू अपने पुत्र व भतीजे के साथ वहां पर आ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने अवर अभियंता का मोबाइल छीन कर तोड़ दिया। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया मामले को दर्ज कर लिया गया है, दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
नलकूप विभाग के अवर अभियंता व नलकूप चालक पर हमला
तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Next Post