साथी की पिटाई पर भड़के ऑटो चालक

जिलाधिकारी गेट पर प्रदर्शन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

बरेली: ऑटो रिक्शा टेम्पो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले ऑटो चालकों ने जिलाधिकारी गेट पर प्रदर्शन करने के उपरांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अपनी नाराजगी जताई। संगठन के अध्यक्ष कृष्ण पाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, 22 सितंबर को सैटलाइट बस स्टैंड के समीप सीएनजी पंप से गैस भरवा कर निकलते समय सीएनजी के टैंकर के चालक से ऑटो चालक वीरपाल की नोक झोक हो गई।

इसी दौरान ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर कमलेश अपने एक आरक्षी के साथ वहां आ गए और उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत पूर्व में उच्च अधिकारियों से की गई। शिकायत की जानकारी मिलने पर टीएसआई ने समझौते का दवाव बनाया। कहना न मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि वीरपाल के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने निष्पक्ष जांच करने की मांग की। यहां पर ओमप्रकाश मौर्य, सत्येंद्र पाल, महिपाल, वीरेंद्र मौर्य, प्रमोद कुमार पाल, रमेश चंद्र शर्मा, रामावतार, राजपाल साहू, इम्तियाज नबी, दिनेश गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, अंकित पाल सहित अन्य ऑटो चालक मौजूद रहे।