हिंदूवादी संगठनों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर धार्मिक स्थल की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप

उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

बरेली: आंवला कोतवाली इलाके के एक गांव के ग्राम प्रधान पर अपने समुदाय के लोगों को लाभ पहुंचाने की नीयत से एक धार्मिक स्थल व ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए, हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। बजरंग दल के नगर संयोजक आशीष हिंदू ,विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री दुर्गेश सक्सेना, हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रामवीर प्रजापति ने एसडीएम को अवगत कराया मऊचंदपुर गांव के ग्राम प्रधान कैसर अंसारी एक समुदाय को लाभ देने के लिए वह राय सती मंदिर के अलावा ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करके कब्रिस्तान बनवा रहे हैं।

इससे ग्रामीणों में आक्रोश है, उन्होंने मांग की जांच कर धार्मिक स्थल व ग्राम सभा की जमीन उनके कब्जे से मुक्त करवाई जाए। यहां पर विनोद कुमार, आशीष यादव, सुनील, लटूरी, प्रेमपाल सहित अन्य हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।