बरेली: भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में इज्जत नगर स्टेशन के आसपास सांसद संतोष गंगवार और कैंट विधायक संजीव अग्रवाल झाड़ू लगाकर सफाई की। इस मौके पर सांसद संतोष गंगवार ने कहा, हम सब शपथ ले कि अपने घर के आसपास गंदगी नहीं करेंगे और न ही करने देंगे। तो इससे वातावरण स्वच्छ और साफ होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का सपना है, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत होना चाहिए, इसलिए सभी को अपनी-अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए।
कैंट विधायक ने कहा, हम सब का दायित्व है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने में सभी को सहयोग करना चाहिए और प्रधानमंत्री के इस अभियान को निरंतर जारी रखना चाहिए। इसलिए स्वच्छता के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है, अपने-अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखें और लोगों को जागरूक करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सांसद संतोष गंगवार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पंडित रामगोपाल मिश्रा, गुलशन आनंद, विष्णु अग्रवाल डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे, देवेंद्र जोशी, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, अमन सक्सैना, योगेश कुमार, नीलम जेठा, अनीस अंसारी, राजीव गुप्ता, शीतल गुलाटी, रूपेंद्र पटेल, प्रवेश वर्मा, सूर्यकांत मौर्य, रितेश पाठक, अमरीश कठेरिया, गौरव गुप्ता, राज अग्रवाल, मनोज कपूर, ज्ञान प्रकाश लोधी, पुष्पेंद्र पटेल, विशाल गुप्ता, मंगलेश सक्सेना एवं समस्त पदाधिकारी गण मौजूद है।