गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग

जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बरेली: बृजवासी गौ रक्षक सेवा ने गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की। इसके अलावा अगर गोवंशीय पशु की मौत हो जाती है, तो ग्राम प्रधानों द्वारा अंत्येष्टि की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई। इन तमाम मांगों को लेकर बृजवासी गौ रक्षक सेवा के जिलाध्यक्ष शांति पाल गंगवार के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया।

जिलाध्यक्ष शांति पाल गंगवार ने कहा कि सरकार गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करें, गौमाता व गौवंशीय पशु को सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार कार्य धरातल पर नहीं हो रहा है, आये दिन किसानों को नुकसान हो रहा है। गौशालाओं में व्यवस्थायें उपलब्ध नहीं है और यदि किसी गौवंशीय पशु की मृत्यु अकस्मात् हो जाती है तो ग्राम प्रधानों द्वारा अत्योष्टि की व्यवस्था की जाए। किसानों द्वारा खेतों में नुकीले तार लगाने से पशु गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं, इस पर प्रतिबन्ध लगना चाहिये। पशुओं की समय पर उपचार व्यवस्था नहीं मिल पाता है, जल्द उपचार होने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन के दौरान राजकुमार, तेजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।