आत्मरक्षा की शिक्षा देने के लिए इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने किया ताइक्वांडो ट्रेनिंग का आयोजन

कमल ताइक्वांडो एकादमी के सहयोग से ताइक्वांडो ट्रेनिंग का आयोजन

बरेली: इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने शुक्रवार को नार्थ सिटी स्थित पार्क में कमल ताइक्वांडो एकादमी के सहयोग से ताइक्वांडो ट्रेनिंग का आयोजन किया। चार्टर प्रेसिडेंट डॉ दीक्षा सक्सेना ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि आजकल के माहौल को देखते हुए बच्चों को आत्मरक्षा के गुर माता-पिता को जरूर सिखाने चाहिए। इसीलिए आज क्लब ने कमल ताइक्वांडो एकादमी के सहयोग से ताइक्वांडो ट्रेनिंग का ये कैंप आज यहां लगाया है।

अध्यक्ष रितांशी श्रीवास्तव के अनुसार ताइक्वांडो एक मार्शल आर्ट है जो लगभग 2000 वर्ष पुरानी है।ये एक कोरियन मार्शल आर्ट है।यह बच्चों के लिए सक्रिय रहने, अनुशासन और सम्मान सीखने और आत्मविश्वास विकसित करने का शानदार तरीका है। सचिव दीपाली सक्सेना ने आगे कहा कि आत्मरक्षा के गुर सीखने के अलावा अपने अनचाहे वजन को कम करने,तनाव को दूर करने और आत्मविश्वास विकसित करने का‌ सबसे अच्छा तरीका है। इस अवसर पर डॉ दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, दीपाली सक्सेना, गीता जैन, चित्रा जौहरी, मंजूलिका श्रीवास्तव, ताइक्वांडो एकादमी के कमल सर आदि मौजूद रहे।