मीना का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया, जानिये कौन है बच्ची

प्रतिभाशाली बच्ची रोशनी ने मीना के रूप में काटा केक

बरेली: विकास क्षेत्र क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी नगला में मीना का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मीना की तमाम कहानियों के माध्यम से उसके व्यक्तित्व को प्रस्तुत किया गया। कक्षा 8 की प्रतिभाशाली बच्ची रोशनी ने मीना के रूप में केक काटकर जन्मदिन मनाया। मीना एक हंसमुख छोटी बच्ची है पर वह कुछ मामलों में औरों से अलग है। वह अपने माता-पिता, दादी, भाई राजू और बहन रानी के साथ रहती है प्यारा मिट्ठू तोता उसका सबसे अच्छा दोस्त हैl

मीना हमेशा अपने परिवार और दोस्तों की परेशानियों को सुलझाने की कोशिश करती है, वह ईमानदार है, दूसरों का ख्याल रखती है, कभी किसी के सवाल पूछने पर घबराती नहीं है, वह जीवन के उतार चढ़ाव को भली भांति समझती है, किसी भी स्थिति में वह अपना विद्यालय कभी नहीं छोड़ती अर्थात उसे स्कूल अच्छा लगता है, उसे अपने चारों ओर हरियाली और सफाई पसंद है, मीना को योग और व्यायाम पसंद है, मीना को किताबें पढ़ना पसंद है, मीना एक आत्मनिर्भर लड़की है जो अपने स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बहुत सजग रहती है l

मीना के जीवन से जुड़े तमाम प्रसंग और कहानियां को जोड़कर बालिकाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए शिक्षकों द्वारा प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। आज का आयोजन मीना मंच प्रभारी सहायक अध्यापिका प्रीति शर्मा एवं आशा राणा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवकुमार पटेल, प्रधानाध्यापक डॉ. विनोद कुमार शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष मंजू देवी एवं विद्यालय के अन्य प्रबंध समिति के सदस्यों में उषा देवी, गोमती, हर प्यारी, पुष्पा देवी, अनारकली, रामवीर तथा अमित यादव, रविंद्र कुमार, मोहिनी, रजी हसन एवं धन देवी उपस्थित रहे।