एशियन गेम्‍स में भारत को मिला तीसरा गोल्‍ड, 1982 के बाद घुड़सवारी में जीता पहला गोल्ड

इबाद अली ने ब्रॉन्ज जीता, भारत को अब तक मिले 14 मेडल

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: हांगझोउ में 19वें एशियन गेम्स में तीसरे दिन भारत को तीसरा मेडल मिल गया है। आज घुड़सवारी टीम ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। दिव्‍यकृति सिंह, सुदिप्ती हजेला, अनुष अगरवल्‍ला और हृदय छेड़ा की जोड़ी ने इस इवेंट में 41 साल बाद देश को गोल्ड जीता।

वहीं, भारत के इबाद अली ने मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इससे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ सिल्वर मेडल जीता। यह भारत का दिन का दूसरा मेडल है। इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स में अब 14 मेडल हो गए हैं, जिसमें तीन गोल्ड मेडल शामिल हैं।

वहीं, स्विमिंग में मेंस की 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम नेशनल रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंच गई है। अंकिता रैना टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इससे पहले मंगलवार को भारत ने हॉकी में सिंगापुर को 16-1 से हराया। इसके अलावा जूडो में दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। सोमवार को महिला विमेंस क्रिकेट टीम और शूटिंग में 10 मीटर टीम एयर राइफल में पुरुष टीम ने गोल्ड जीता था।