बरेली: स्वच्छता पखवाड़े के तहत शिशु मंदिर के छात्रों ने कस्बे में साफ-सफाई कर यहां के वाशिंदों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। पड़ोसी जिले बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के अध्यापकों व छात्रों ने कस्बे में झाड़ू लगाकर आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति सचेत किया। उन्होंने बताया यदि हमारा आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो हम कई संक्रामक बीमारियों से बचे रह सकते हैं। इसके अलावा यह शारीरिक व मानसिक रूप से भी फायदेमंद है। यहां पर प्रधानाचार्य सुरेश गंगवार के अलावा छात्र-छात्रा व अध्यापक इसमें शामिल रहे।