भमोरा थाना क्षेत्र में गौ वंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कराया शांत

बरेली: भमोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरदार नगर पुलिया के नीचे गौ वंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध जताया। 15 मिनट हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बरेली बदायूं रोड पर जाम लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची आंवला क्षेत्र अधिकारी दीप शिखा अहिबारन सिंह ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर अवशेषों को कब्जे में लेकर, चिकित्सक से जांच करवाने के उपरांत अवशेषों को राम गंगा के किनारे तलहटी में दफन किया।

Bareilly News

हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने बताया लगातार हो रही बरसात और तेज बहाव के चलते पशु तस्कर आवारा पशुओं का वध करके उनके अवशेष राम गंगा नदी में डाल देते थे। बताया रविवार को 8 बोरों में गोवंशीय पशुओं के अवशेष बरेली बदायूं रोड पर स्थित एक धार्मिक स्थल के पास पुलिया के नीचे पड़े थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने हिंदूवादी संगठनों को दी। इसकी जानकारी मिलने के बाद जिला शहर प्रचार प्रमुख सचिन चौहान, विश्व हिंदू महासंघ के जिला मंत्री नवनीत चौहान के अलावा अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सुरेंद्र, ओमवीर सिंह सहित अन्य लोगों ने पुलिया के नीचे निरीक्षण करने के उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विरोध जताया। मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकार ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस पर उन्होंने अपना प्रदर्शन बंद कर दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की। इस बाबत क्षेत्राधिकार आंवला व थाना अध्यक्ष भमोरा के सरकारी नंबर पर बात करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका।