प्रभात फेरी निकाल कर, शपथ के साथ स्वच्छता अभियान का आयोजन

सफाई से रहने से शरीर भी रहता है स्वस्थ

बरेली: एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में रविवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत प्रभात फेरी, स्वच्छता की शपथ व स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता सफाई से रहने की आदत है। सफाई से रहने से शरीर स्वस्थ रहता है। यह तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है।

स्वच्छता सभी बच्चों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिये। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद के निर्देशन में छात्रों ने विद्यालय परिसर की सफाई की। उन्होंने कहा कि हमें भारत को कचरा मुक्त बनाना है। कूड़े को रोकने के लिए संरक्षित क्षेत्रों में प्लास्टिक सामग्री के रोक के साथ ही चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव रिजर्व क्षेत्र की सफाई बेहद जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ मेहंदी हसन ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांधीजी के चश्मे में एक तरफ स्वच्छता दूसरी ओर भारत लिखा है यह प्रतीक है कि हमें पूर्ण स्वच्छ भारत का सपना साकार करना है। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था।

उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। एनसीसी के एएनओ मुशाहिद रजा के नेतृत्व में छात्रों ने कोतवाली तक प्रभात फेरी निकाली। इस मौके पर अनवर अली रिजवी, फरहान अहमद, नदीम उज जफर, डॉ मेहंदी हसन, मुशाहिद रजा, नसीम अंसारी सहित सभी शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे।