बरेली: प्रदेश के प्रमुख सचिव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग व पिछड़ा वर्ग कल्याण सुभाष चन्द्र शर्मा ने जनपद बरेली में बीसलपुर रोड स्थित मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी बरेली चमन सिंह एवं उनके कार्यालय तथा संस्था के कर्मी उपस्थित रहें। संस्था में निरीक्षण के समय 51 संवासनियां मौके पर उपस्थित पायी गयी।
प्रमुख सचिव द्वारा संस्था में जाकर सबसे पहले संवासनियों से उनका हाल-चाल पूछा गया। भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एवं उनसे काफी देर तक संवाद किया गया। साथ ही संस्था में लगे सीसीटीवी, टेलीवीजन, स्वच्छ पानी एवं शौचालय की व्यवस्था का अवलोकन किया गया। संवासनियों द्वारा बताया गया कि भोजन एवं आरओ के पानी की उचित व्यवस्था हैं। उन्होंने संक्रामक रोगों के सम्भावनाओं को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिकों को निर्देशित किया कि निश्चित समयान्तराल पर निरन्तर संवासनियों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाये जिससे कोई संक्रामक रोग न फैलने पायें। संस्था में मच्छरों आदि से बचाव के लिए निरन्तर फॉगिंग कराते रहने के निर्देश दिये गये।
संवासनियों से वार्ता के पश्चात् उनके माता-पिता आदि का पता लगवाने एवं उन्हें परिवार के पास भिजवाने हेतु एवं कुछ संवासनियों की काउंसलिग कराकर उन्हें जीवन में नये सिरे से पुनर्वासित करने हेतु उनके विवाह इत्यादि के प्रयास महिला कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर कराये जाने के निर्देश दिये गये। संवासनियों को फल वितरण किया गया तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं कार्मिकों को संस्था की व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरांत प्रमुख सचिव ने उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बरेली मण्डल, बरेली एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बरेली से विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गयी तथा योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।