अनाथालय में बच्चियों को दी स्वच्छता की जानकारी, बांटें पैड

स्वच्छता अभियान की शुरुआत खुद ही से करें

बरेली: इनरव्हील क्लब दीक्षिता ने दो अक्टूबर को आर्य समाज अनाथालय में वहां की बच्चियों के साथ मनाया। चार्टर प्रेसिडेंट डॉ दीक्षा सक्सेना ने बच्चियों को स्वच्छता अभियान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि आज गांधी जयंती है और गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। इसीलिए सबसे जरूरी है कि स्वच्छता अभियान की शुरुआत खुद ही से करें। पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए माहवारी के समय गंदे कपड़े का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि ये एक तरह से बीमारियों को न्योता देना ही है।

बीमारी में खर्च करने से अच्छा है कि पहले से सजग होकर खुद की साफ सफाई का ध्यान रखें और सैनिटरी नैपकिन का ही उपयोग करें। इसीलिए क्लब द्वारा पैड भी बेटियों में बांटें जाएंगे। इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, रितांशी श्रीवास्तव, दीपाली सक्सेना, गीता जैन, चित्रा जौहरी, मंजू निगम, दीप्ती पांडे आदि क्लब पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित रहीं।