बरेली: डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आंवला में प्राचार्य डॉ. महाराणा प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता को लेकर रैली निकाल कर आसपास के ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. महाराणा प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बिना स्वच्छता के जीवन मुमकिन नहीं। क्योंकि गंदगी कीटाणुओं का घर होता है। जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को जन्म देती है। अतः हमे अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सचिन अग्रवाल ने बताया कि भारत हमारे घर जैसा है। जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही हमें अपने देश के बारे में भी सोचना चाहिए। हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक विचारों की शुद्धि जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यक हमारे आस-पास की सफाई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सचिन अग्रवाल एवं प्रो. अर्चना पाण्डेय के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता सम्बन्धी रैली निकालने के साथ- साथ स्टेशन रोड पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न किया। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न नारे लगाये। इस अवसर पर डॉ. एकता सिंह, प्रो. राममूर्ति, प्रो. देवीशरण, डॉ. अभिषेक सिंह, प्रो. हिमांशु श्रीवास्तव, प्रो. सौरभ कुमार, रामआसरे, सुरेंद्र मौर्य, विनोद विशाल बैसन, कमल का सहयोग रहा।